
कल देर रात उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना जीटी रोड हाइवे पर हुई। एक ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों में भीषण आग लग गई। यह बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी। इस हादसे में बस में सवार 20 लोग की मौत हो गई। 21 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार आर्थिक मदद की घोषणा की है।