कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई 22 सितंबर तक टली

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई स्थित दफ्तर को ढहाए जाने के खिलाफ दायर याचिका आज टल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) अब 22 सितंबर को इस पर सुनवाई करेगा। कल बॉम्बे हाईकोर्ट ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी और कहा था कि बीएमसी का आचरण “दुर्भावनापूर्ण” और “अपमानजनक” था। इस बारे में अदालत ने बीएमसी को नोटिस भी दिया है। गौरतलब है कि बीएमसी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना सत्ता में है।