दुनिया भर में मशहूर जर्मन कंपनी ऑडी की भारतीय इकाई ने अपनी नई कार से ‘A4 फेसलिफ्ट’ को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसके मूल मॉडल प्रीमियम प्लस की शुरुआती कीमत ₹41.49 लाख रखी गई है, तो उच्च मॉडल ₹45.55 लाख तक जाता है। कंपनी ने कार को आकर्षक बनाए रखने के लिए कई सुधार किए हैं। भारतीय बाजार में फिलहाल इस गाड़ी को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है।