एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में बुधवार को भारत के अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा की जोड़ी ने मिश्रित वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया। एक स्वर्ण समेत भारतीय दल ने कुल सात पदक जीते हैं, जिसमें दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। चाइनीज ताइपे की यि-सुआन और चीह-लु चेन की जोड़ी को 158-151 के अंतर से मात देते हुए अभिषेक-ज्योति ने यह कमाल किया।