एनआरसी पर सरकार की सफाई

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति को साफ करते हुए एक ऐलान किया। इसके तहत एनआरसी में नाम दर्ज करवाने के लिए अगर किसी निरक्षर व्यक्ति के पास कोई दस्तावेज नहीं है, तो उससे संबंधित व्यक्ति की गवाही भी मान्य होगी। साथ ही 1971 से पहले के किसी दस्तावेज होने की कोई शर्त भी नहीं है। नागरिकों के लिए उनकी जन्मतिथि और जन्मस्थान की जानकारी देना ही काफी होगा। किसी भी नागरिक को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा।