उन्नाव मामले से जुड़े डॉक्टर की मौत

उन्नाव मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्नाव रेप पीडिता के पिता का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आपको बता दें कि प्रशांत उपाध्याय ही वो डॉक्टर हैं, जिन्होंने उन्नाव केस की पीडिता के पिता का तब इलाज किया था, जब पीड़िता के पिता को मारपीट के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। डॉ. प्रशांत ने ही पीड़िता के पिता को जेल भिजवाया था। लेकिन सीबीआई जाँच के बाद इस डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया था।