
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में आज (28 सितंबर 2022) सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ एक प्राइवेट बस-ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लखीमपुर खीरी के एडीएम संजय कुमार (ADM Sanjay Kumar) ने बताया कि कुछ घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में 35-40 लोग सवार थे। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार बहुत तेज थी। यात्रियों से भरी बस धौरेहरा से लखनऊ जा रही थी कि तभी ईसानगर थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। ज़िलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।