उत्तर-प्रदेश और बिहार में बारिश ने मचाई तबाही

भारी बारिश के चलते उत्तर-प्रदेश और बिहार में तबाही मच गई है। तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 2010 के बाद यह मॉनसून का सबसे लंबा सीजन है, और सबसे ज्यादा बुरा हाल बिहार का है। राजधानी पटना के लोग 8 फुट पानी में डूब गए हैं। सड़कों पर नाव चल रही हैं। 10 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। बिहार के अन्य जिलों में कमोबेश यही हाल है। वैसे उत्तर-प्रदेश में आज से बारिश कम हो जाएगी।