
पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह साढ़े 5 बजे आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तान बॉर्डर से महज 15 किमी दूर हुए हमले में पुलिस और आतंकियों के बीच अभी भी फायरिंग चल रही है।
हमले में 7 पुलिसवालों सहित 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में गुरदासपुर के एसपी बलजीत सिंह भी शामिल हैं। 10 घायल हैं। एक आतंकी भी ढेर हो चुका है।
पूरे पंजाब में और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। अंबाला और कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात हो चुका है। चेकिंग जारी है। पंजाब में रेल यातायात रोक दिया गया है। स्कूल, कॉलेज बंद करा दिए गए हैं।
आतंकियों ने सबसे पहले पंजाब से जम्मू जा रही बस पर हमला किया। उसके बाद आतंकी फायरिंग करते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। थाने के बाहर भारी फायरिंग चल रही है। टेररिस्ट थाने के अंदर मौजूद हैं और ग्रेनेड फेंक रहे हैं।
आतंकी ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है बता दें कि सेना ने पंजाब पुलिस को पहले ही सूचना दे दी थी कि पाकिस्तान की तरफ से करीब 200 आतंकी घुसने की फिराक में हैं।
आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री से पंजाब के पल-पल के हाल की जानकारी ले रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि लगता है कोई बंधक नहीं है, उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘पंजाब डीजीपी ने बताया है कि बंधक नहीं है लेकिन ये हमला गंभीर है’