आजम परिवार पर सख्ती

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खाँ पर से विवाद हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। आजम की पत्नी और बेटा अब्दुल्ला पर रामपुर की एक अदालत में पेश न होने के चलते तीनों को नोटिस जारी करने के बावजूद भी तीनों अदालत में हाजिर नहीं हुए। लगातार गैर-हाजिर रहने के बाद उनके खिलाफ वारंट भी जारी किए गए। इसके बावजूद जब तीनों पेश नहीं हुए तो अदालत ने अब उन्हें 24 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि अगर वे पेश नहीं होते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। आजम, उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला के अलावा 9 लोगों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने का आरोप है।