आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह

आज दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड़ की सभी बड़ी हस्तियों के आने की उम्मीद है, लेकिन दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। अमिताभ ने अपने ट्विटर अकांउट पर बताया कि मैं पिछले कई दिनों से अस्वस्थ हूँ, जिसकी वजह से चिकित्सकों ने मुझे आराम करने को कहा है। इस कारण मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊँगा। इसके लिए मुझे बेहद दुख है। इस समारोह में अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्म जगत का सबसे उच्च पुरस्कार ‘दादा साहेब फाल्के’ दिया जाना है।