आज भी 304 रेल गाड़ियाँ रद्द

आज फिर से भारतीय रेलवे ने कई रेल गाड़ियाँ रद्द कर दी हैं, जिसमें मेल एक्सप्रेस, सुपर फास्ट और पैसेंजर गाड़ियों के साथ कुछ विशेष गाड़ियों भी शामिल हैं। रेलवे ने आज सुबह 8 बजे तक 304 रेल गाड़ियाँ रद्द कर दी थीं, जबकि कुछ और गाड़ियाँ आंशिक रूप से रद्द हैं। इसके अलावा कई गाड़ियों के मार्गों में भी बदलाव किया गया है। वहीं कुछ गाड़ियाँ अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। अगर आप भी आज सफर करने वाले हैं तो पहले ही जाँच लें कि जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है, वो रद्द या देरी से तो नहीं चल रही।