साल का पहला एकादशी व्रत आज छह जनवरी को मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष में आने के कारण इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दान, स्नान और तप करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यह पुत्रदा एकादशी कल सुबह 4 बजकर तीन मिनट तक रहेगी, लेकिन इसका व्रत आज किया जाएगा। इस व्रत में चावल का सेवन वर्जित बताया गया है। सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का काफी महत्व है और व्रत रखने वाले किसी भी शख्स को गुस्सा नहीं करना चाहिए, झूठ नहीं बोलना चाहिए साथ ही किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए।