
जहाँ इस समय देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है, वहीं ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग में एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार समेत कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट के मद्देनज़र यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री कुछ नए सुझावों पर अमल करके आगामी बजट से देश की अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार प्रदान करने की कोशिश करेंगे।