
दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की घोषणा आज हो सकती है। चुनाव आयोग आज शाम को एक प्रेस वार्ता करने जा रहा है, जिसमें चुनाव संबंधित सारी जानकारियाँ दी जाएंगी। ऐसी संभावना है कि सभी 70 सीटों पर चुनाव एक ही चरण में कराए जा सकते हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी।