आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। राँची, कांके, हटिया, रामगढ़ और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। यहाँ सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जबकि शेष इलाकों में शाम 3 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 56 लाख से अधिक मतदाता 309 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।