अमेरिका में जो बाइडेन निकले डोनाल्ड ट्रंप से आगे

अमेरिका में ताजा चुनावी नतीजों के (Election result in America) अनुसार जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भारी बढ़त बना ली है (Jo Biden is ahead of Donald Trump)। बाइडेन को 264 सीटें मिली हैं, जबकि ट्रंप को 214 सीटें ही मिल पाई हैं। जीतने के लिए कुल 270 सीटें चाहिए। बाइडेन को अभी तक लगभग 7 करोड़ वोट मिल चुके हैं तथा  ट्रंप को 6.8 करोड़ वोट ही मिले हैं। अमेरिका के चुनावी इतिहास में पहली बार किसी उम्मीदवार को इतने सारे वोट मिले हैं। इस तरह से बाइडेन ने इतने सारे वोट लेकर एक विश्व रिकॉर्ड़ बना दिया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था, जिन्होंने 6.94 करोड़ वोट हासिल किए थे। हार की तरफ बढ़ रहे ट्रंप ने अब सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है। उनके हिसाब से इन चुनावी नतीजों में गड़बड़ी की गई है।