
अमेजॉन ने कार में इस्तेमाल करने के लिए एक नया उपकरण भारतीय बाजार में पेश किया है। इसका नाम ‘Echo Auto’ है, जिसकी कीमत ₹4,999 रखी गई है, जिसे अमेजॉन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस उपकरण को कार के एसी वेंट में बड़ी आसानी से लगा सकते हैं। इसको तार के द्वारा सीधे अपने फोन के ब्लूटूथ से जोड़ सकते हैं। इसमें 8 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जिससे आसानी से नेविगेशन किया जा सकता है। इसके जरिए गाने, खबरें और फोन पर बात भी कर सकते हैं। एक खास बात और है कि यह उपकरण पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर है।