
बॉलीवुड़ के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को रविवार को ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें एक विशेष कार्यक्रम में फिल्म जगत के इस सबसे बड़े पुरस्कार को प्रदान किया। 23 दिसंबर को अमिताभ बच्चन सेहत खराब होने के कारण राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले सके थे, इस वजह से कल इस खास कार्यक्रम को आयोजित किया गया।