
सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री शौकत कैफी का 91 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। वह उर्दू के मशहूर शायर तथा गीतकार रह चुके स्वर्गीय कैफी आज़मी की धर्म पत्नी और अभिनेत्री शबाना आज़मी की माँ थीं। शौकत ने कई बड़ी फिल्में की थीं, जिनमें ‘गर्म हवा’, ‘बाज़ार’ और ‘उमराव जान’ प्रमुख हैं। शौकत को अंतिम बार ‘साथिया’ नाम की फिल्म में देखा गया था। सिनेमा जगत ने उनके निधन पर शोक जताया है।