
उन्नाव, हैदराबाद गैंगरेप जैसे घिनौने अपराधों से देश अभी उभरा नहीं था कि उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। आरोपी ने अपनी माँ के साथ मिलकर लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ जघन्य वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर लड़की को जिंदा जला दिया, जिसमें वह 90% तक जल गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी और उसकी माँ को गिरफ्तार कर लिया है।