
केंद्र सरकार ने देश में मौजूद सभी अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि अब देश के 13 अति विशिष्ट लोगों पर से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को हटा दिया गया है। इन लोगों में राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, लालकृष्ण आडवाणी, मायावती, मुलायम सिंह यादव, सर्वानंद सोनोवाल आदि शामिल हैं। इनकी सुरक्षा व्यवस्था अब अर्धसैनिक बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के जिम्मे होगी।