जू़म ऐप नहीं है सुरक्षित

कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है। कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता है। ऐसे में अब विभिन्न शिक्षण संस्थान (Educational Institutes), जैसे स्कूल, कॉलेज, आदि अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) दे रहे हैं। लोग भी एक-दूसरे से जुड़ने के लिए वीडियो कॉलिंग (Video Calling) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सबके लिए आजकल सबसे ज्यादा ज़ूम ऐप (ZoomApp) का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से सलाह (Advisory) जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि यह ज़ूम ऐप सुरक्षित नहीं है, लोग इसका सावधानी से इस्तेमाल करें। इसके बारे में सरकार ने पहले भी 6 फरवरी और 30 मार्च को जानकारी दी थी।

गृह मंत्रालय ने ज़ूम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जिनका पालन कर हम सुरक्षित रह सकते हैं:

• हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

• वेटिंग रूम को एनेबल करें, ताकि कोई भी तभी शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला अनुमति दे।

• ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल कर दें।

• स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट अपने पास ही रखें, दूसरे को न दें।