जूम एप ने तोड़ा टिकटॉक का रिकॉर्ड

वैश्विक महामारी कोरोना (Global epidemic corona) के बीच अब सब कुछ डिजिटल हो गया है। यहां तक की ऑफिस की मिटिंग भी अब विडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए की जा रही है। हर क्षेत्र में  विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग तेजी से बढ़ने के कारण अब देश में अमेरिकी वीडियो ‘जूम’ एप भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। जूम एप ने चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ‘टिकटॉक’ एप के सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सेंसर टावर की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अप्रैल से जून के अंत तक एप स्टोर से जूम को 9.4 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, जो 6.7 करोड़ बार डाउनलोड किए जाने के टिकटॉक के पहले रिकॉर्ड से 40 प्रतिशत ज्यादा है। कुल मिलाकर इस अवधि के दौरान गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों में जूम को 30.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया।