Zanco Tiny T2 सबसे छोटा फोन

लोकप्रिय कंपनी जीनी मोबाइल ने विश्व स्तर पर अब तक का सबसे छोटा बेसिक मोबाईल फोन पेश किया है, जिसका नाम Zanco Tiny T2 है। इसमें उपभोक्ता को टच फोन वाली विशेषताएँ भी मिलेंगी। इसका वजन मात्र 31 ग्राम है। कंपनी ने इस फोन के लिए किस्टार्टर कैंपेन शुरू किया है। विशेषताओं की बात करें तो उपभोक्ता को इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसकी चौड़ाई 1.8 इंच है। साथ ही बेहतर उपयोग के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसको 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस कैंपेन के तहत ग्राहक इस फोन को सिर्फ ₹5,600 में खरीद सकते है। जल्द ही कंपनी इस फोन को भारत, नेपाल, यूके और जापान के बाजार में उतारेगी।