बीजेपी में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप

बिहार (Bihar) के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप (Famous YouTuber Manish Kashyap) आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) से मुलाकात की है। मनीष कश्यप ने कहा कि मेरी विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूँ। मैं बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहता था, लेकिन भाजपा नेता मनोज तिवारी (BJP leader Manoj Tiwari) ने मेरी माँ को फोन किया और मुझसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा। मैं अपनी मां की बात नहीं टाल सकता।

उनके समर्थकों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि वह आने वाले समय में विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले कश्यप बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ दिल्ली गए, जहां आज वह बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने जो भी शर्त रखी गई, वह सारी शर्तें मान ली गईं है। मेरी लड़ाई भाजपा से नहीं थी, क्योंकि मेरी विचारधारा बीजेपी से बखूबी मिलती है।