
यूटयूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को बिहार और तमिलनाडु सरकार (Government of Bihar and Tamil Nadu) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कश्यप के वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दूसरे राज्यों में चल रहे केसों को एक साथ करने की मांग की थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।
बता दें कि बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज किए हैं। जबकि तमिलनाडु पुलिस ने कुल 13 मामले दर्ज किए थे। इनमें से 6 मामलों में मनीष नामजद है।तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप पर NSA लगा दिया है। मनीष के वकील अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से एनएसए (NSA) हटाने की मांग कर सकते हैं। आज की सुनवाई में कोर्ट ने मामले में तत्काल राहत देने से इंकार कर दिया।
आपको बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर एक कथित हमले के एक नकली वीडियो को प्रसारित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद कश्यप ने कई दिनों तक फरारी रहा। इसके बाद कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर में सरेंडर कर दिया। तमिलनाडु में मामला दर्ज किया गया जिसके बाद मदुैरे कोर्ट ने कश्यप के खिलाफ NSA लगा दिया। जिसकी वजह फिलहाल वह 19 अप्रैल तक मदुैरे जेल में बंद है।