आज से लगवा सकते है नेज़ल वैक्‍सीन

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) के मामले अचानक से बढ़ गए हैं। चीन (China) में हड़कंप मचा है। इसे देखते हुए सरकार ने गुरुवार (22 दिसंबर 2022) को बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने नेज़ल वैक्‍सीन  (Nasal Vaccine Approval) को मंजूरी दे दी है। यह वैक्‍सीन नाक के जरिए दी जाती है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बताया है कि इसे पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया है। उन्‍होंने इसे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि करार दिया है।

आपको बता दें कि अब तक देश में जो भी वैक्सीन उपलब्ध है, वह सुई के जरिए दी जाती है। नेज़ल वैक्‍सीन नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करती है। इसे नेज़ल या इंट्रानेजल वैक्‍सीन कहा जाता है। इसका फायदा यह होगा कि जिन टिश्‍यूज से पैथोजेन का सामना होगा, उन्‍हीं टिश्‍यूज में इम्‍यून रेस्‍पांस ट्रिगर होगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह कारगर हो सकता है। नेज़ल वैक्‍सीन स्‍प्रे करके नाक में दी जाती है।