हाथरस कांड में योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

हाथरस कांड (Hathras scandal) में घिरी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने अब इस मामले में दोषी एसपी, डीएसपी व एक पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा संबंधित पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट भी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व कुछ अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  हालांकि इस बात की पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि डीएम प्रवीण कुमार और एसपी विक्रांत वीर पर कार्रवाई हो सकती है और हुआ भी ऐसा ही। इस आदेश के बाद एसपी विक्रांत वीर की जगह एसपी शामली विनीत जयसवाल को हाथरस का नया एसपी नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को कुल 25 लाख रु. की आर्थिक मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।