
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री पद (chief minister post) की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 24 घंटे के अंदर पहली कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) आज की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा एलान किया है। यूपी में 15 करोड़ लोगों के लिए फ्री राशन की योजना (Free Ration) तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज हैं।