उत्तर प्रदेश में योगी ने गोरखपुर सीट से भरा नामांकन

इस महीने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) सीट से नामांकन (Enrollment) दाखिल किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ थे। योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के पहले आयो‍जित रैली में अमित शाह ने योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व की जमकर सराहना की। शाह ने कहा, ‘मैं यह बात गर्व से कह सकता हूँ कि योगी आदित्‍यनाथ जी ने यूपी को माफिया से मुक्‍त किया है। 25 साल के बाद यूपी में योगी ने कानून का राज स्‍थापित किया है।’ यूपी राज्‍य को कोरोना मुक्‍त करने के लिए भी उन्‍होंने योगी के प्रयासों की प्रशंसा की।