
उत्तर-प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले है। इस बीच अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) अयोध्या (Ayodhya) से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जिसके चलते अयोध्या में मायूसी का माहौल है। चार दिन पहले योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की खबर पर संतो ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी थी। अब जैसे ही उनके गोरखपुर से चुनाव लड़ने के निर्णय की सूचना मिली। यह सवाल उठने लगे कि आखिर योगी अयोध्या से क्यों चुनाव नही लड़ रहे हैं, जबकि यहाँ से वे भारी मतों से जीतते। अयोध्या के संत व बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती (Dr. Ram Vilas Vedanti) ने कहा कि मैं तो आश्वस्त था कि योगी अयोध्या से ही चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने इरादा बदल दिया, जबकि योगी जी सबसे मजबूती से अयोध्या से ही चुनाव लड़ सकते थे।