योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद (Chief Minister of Uttar Pradesh) की शपथ ली है। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभाली है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत देशभर के कई बड़े नेता और उद्योगपति मौजूद रहे। उनके साथ ही 52 और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। योगी की कैबिनेट में इस बार दो उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं, जिनमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक हैं। इनके अलावा सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मोर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद ने मंत्री पद की शपथ ली।