योग गुरु बाबा रामदेव ने पेश की कोरोना की दवा

योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने आज कोरोना की दवा पेश कर दी है (today launched medicine of Corona)। इसे पतंजलि ने बनाया है जिसका नाम ‘कोरोनिल’ टैबलेट है (Coronil tablet)। इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। दावा किया गया है कि आयुष मंत्रालय ने इस कोरोनिल टैबलेट को अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही इस दवा के शोध पत्र भी जारी किए गए हैं।

बाबा रामदेव के अनुसार, यह पतंजलि द्वारा कोविड की पहली साक्ष्य-आधारित दवा है। इसके सबूत के तौर पर वैज्ञानिक शोध पत्र भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पतंजलि की दवा कोरोनिल पर जो भी शक किया जा रहा था, वह अब खत्म हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कहा कि आयुर्वेद की प्रमाणिकता और बाबा रामदेव पर किसी तरह का शक नहीं किया जाना चाहिए। उनका सपना ही भारत सरकार का सपना है।

मालूम हो कि 23 जून 2020 को भी बाबा रामदेव ने कोरोनिल की दवा पेश की थी। उस समय कहा गया था कि यह दवा कोरोना को सात दिनों के अंदर ठीक कर सकती है। लेकिन इस दावे को आयुष मंत्रालय ने स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद दवा के विज्ञापन पर भी रोक लगा दी गई थी।