![tmc](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/03/tmc-696x497.jpg)
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी में शामिल हो गए हैं (Has joined TMC)। 82 साल के यशवंत सिन्हा काफी समय से सक्रिय राजनीति से दूर थे। आपको बता दें कि वाजपेयी सरकार में यशवंत सिन्हा वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके हैं।
यशवंत सिन्हा आज सुबह कोलकाता पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ली। टीएमसी की सदस्यता लेने के बाद यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘अटल जी के समय में बीजेपी आम सहमति पर यकीन करती थी लेकिन आज की सरकार सिर्फ कुचलने और जीतने पर भरोसा रखती है। अकाली दल, बीजेडी बीजेपी से अलग हो गए हैं। आज बीजेपी के साथ कौन खड़ा है? यशवंत सिन्हा ने आगे बताया, ‘ममता जी पर नंदीग्राम में जो हमला हुआ, वह टिपिंग पॉइंट था। तभी मैंने टीएमसी में शामिल होने और ममता जी को समर्थन देने का फैसला किया।’