
हाल ही में बॉलीवुड़ के मशहूर अभिनेता अक्षय कमार (famous actor akshay kamar) विमल इलायची (Vimal Cardamom) के विज्ञापन में एंट्री हुई थी और जैसे ही उनका विज्ञापन टीवी पर प्रदर्शित हुआ तो प्रशंसक नाराज हो गए। प्रशंसक ने उन पर धूम्रपान को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। अब खबर है कि अक्षय कुमार से सबके लेकर केजीएफ के सुपर स्टर यश ने पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन की डील को ठुकरा दी है। जानकारी के मुताबिक, यश को पान मसाला ब्रांड ने एक एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों का ऑफर दिया था। यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी Exceed Entertainment ने इस बात की पुष्टि की है। हेड अर्जुन बनर्जी (Arjun Banerjee) ने प्रेस स्टेटमेंट जारी कर लिखा-पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट सेहत को नुकसान पहुँचाते हैं जिसकी वजह से यश ने इसे ठुकराकर हीरोइक फैसला लिया है। अपने प्रशंसक के हित में उनका ये फैसला काफी अहम है।