
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से भीषण सड़क हादसे के दो मामले सामने आए हैं। पहली घटना टप्पल की है। यहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। दो कारों की टक्कर के बाद बचाव कार्य में जुटे लोगों को पीछे से आ रही बस ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। ग्रामीण और कार सवार सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।
दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे पर वॉल्वो बस ने कार सवार लोगों और बाहर खड़े युवकों को कुचल दिया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 4:10 बजे की है। आगरा से नोएडा जा रही एक कार यमुना एक्सप्रेस-वे के माइन स्टोन 56 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार बच्चे समेत तीन लोग बुरी तरह से चीख-चिल्ला रहे थे।
इस दौरान वहां से 4 युवक बाइक से जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए जा रहे थे। कार सवारों की चीख सुनकर चारों युवक रुके और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रही वॉल्वो बस कार समेत इन सभी युवकों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में कार में सवार एक महिला और पुरुष के साथ 2 और लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।