
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1988 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur of Himachal Pradesh) में हुआ था। बचपन से आईएएस (IAS) बनने का सपना देखने वाली यामी गौतम की किस्मत में कुछ और ही था। व्यवहार में शर्मीली यामी का बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। उनमें देश सेवा का जज्बा था। लेकिन शायद उसके लिए कुछ और ही तय था।
आपको बता दें कि यामी गौतम ने पिछले साल आदित्य धर से शादी कर सभी को चौंका दिया था। दोनों ने अपने रिश्ते को छुपा कर रखा था और ऐसे में जब शादी की खबर सामने आई तो सबके मन में एक ही सवाल आया कि आखिर दोनों का प्यार कब शुरू हुआ। यामी गौतम ने बॉलीवुड को बाला, ऊरी-दा सर्जीकल स्ट्राईक, बदलापुर, विक्की डोनर जैसी हिट फिल्में भी दी हैं।