![9](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/03/9-3-696x497.jpg)
शी जिनपिंग (Xi Jinping) को शुक्रवार को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) के चल रहे सत्र में तीसरी बार सर्वसम्मति से चीन का राष्ट्रपति (President) चुना गया। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) का अध्यक्ष के रूप में भी चुना गया। एनपीसी (NPC) के लगभग 3,000 सदस्यों ने बीजिंग में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में सर्वसम्मति से शी के राष्ट्रपति बनने के लिए एक ऐसे चुनाव में मतदान किया, जहां कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। चुनाव के बाद, 69 वर्षीय राष्ट्रपति ने संविधान के प्रति निष्ठा की सार्वजनिक शपथ भी ली।