WWE खिलाड़ी ‘अंडरटेकर’ हो रहे हैं रिटायर

WWE के महान खिलाड़ी ‘द अंडरटेकर’ (The Undertaker) अब रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने की सोच रहे हैं (Think to Retire from wrestling)। अंडरटेकर का असली नाम मार्क कालावे है। वे लगभग तीन दशकों से WWE में रेसलिंग कर रहे हैं। अब उनकी उम्र 55 साल की हो गई है तथा अब वे थक चुके हैं। ‘द डेड मैन’ अंडरटेकर ने WWE बायोपिक ‘द लास्ट राइड’ में इस बात का जिक्र किया था कि अब उनके पास इस रिंग में जीतने के लायक कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने आखिरी रेसलिंग फाइट में एजे स्टाइल्स को हरा दिया था। अंडरटेकर ने बताया कि वह बेहतरीन मौका था। यह समय करियर को खत्म करने का सबसे अच्छा समय है। कॉउब्वॉय को अब बाहर निकल जाना चाहिए। अंडरटेकर रॉयल रंबल के विजेता तथा 6 बार टैग टीम टाइटल होल्डर रह चुके हैं।