
देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू करने के लिए गृह मंत्रालय(Home Ministry) ने आज लोकसभा (Lok Sabha) में एक लिखित बयान दिया है। इसमें बताया गया कि अभी तक केंद्र सरकार ने NRC को पूरे देश में लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। संसद में सांसद चंदन सिंह और नागेश्वर राव ने NRC पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के पास देश में NRC लाने की कोई योजना है? और, यदि सरकार योजना बना रही है, तो लागू करने की तारीखें क्या हैं? क्या केंद्र ने राज्यों के साथ इस पर चर्चा की है? इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा,”अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर को तैयार करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है।”