ओलंपिक पदक विजेता (Olympic medalist) पहलवान सुशील कुमार (wrestler Sushil Kumar) ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया है। एथलीट पर दो साल पहले पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा था। सुशिल कुमार पर कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित संपत्ति विवाद को लेकर 4 मई, 2021 को शहर के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में सागर धनखड़ और उनके दोस्तों जय भगवान और भगत पर हमला करने का आरोप लगाया गया है।
बाद में पिटाई के कारण पहलवान धनखड़ की मौत हो गई थी, जिसके बाद सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले 19 जुलाई को, अनुभवी पहलवान को दिल्ली की रोहिणी अदालत ने 23 जुलाई से 30 जुलाई तक एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी थी। पहलवान को घुटने की सर्जरी कराने के लिए एक सप्ताह के लिए जमानत दी गई थी और 30 जुलाई को जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था। एक लाख रुपए की जमानत राशि और इतनी ही राशि की दो जमानत राशि देने पर जमानत दी गई थी।