पहलवान गीता-बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका ने की आत्महत्या

भारत की दिग्गज महिला पहलवान (Veteran female wrestler) बहनों गीता फोगाट और बबीता फोगाट (Geeta Phogat and Babita Phogat) की ममेरी बहन रितिका फोगाट (Rithika Phogat) ने आत्महत्या कर ली है। रितिका की उम्र 17 साल की थी वह भी पहलवानी करती थी। बताया जा रहा कि वह राजस्थान में एक राज्यस्तरीय टूर्नमेंट (State level tournaments) में मिली हार से सदमे में थी।

जानकारी के मुताबिक, रितिका पिछले पांच सालों से अपने फूफा और फोगाट गीता-बबीता के पिता और द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित महाबीर फोगाट से कुश्ती की प्रशिक्षण (Training) ले रही थी। उसने 12 से 14 मार्च के बीच आयोजित स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नमेंट में हिस्सा लिया था। रितिका ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था। 14 मार्च को इसका अंतिम मुकाबला था और रितिका महज एक पॉइंट से हार गई। बताया जाता है कि वो यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और अगले ही 17 मार्च की रात को दुपट्टे से फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।