पहलवान दीपक पूनिया और दो अन्य कोरोना संक्रमित

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (Wrestling championship) के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया (Silver medalist Deepak Poonia) सहित तीन वरिष्ठ पुरूष पहलवान कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। इसकी जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने गुरूवार को दी। ओलंपिक दल में शामिल पूनिया के अलावा नवीन और कृष्ण को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये तीनों पहलवान सोनीपत (Sonipat) में साई केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में जुड़ने से पहले ही पृथकवास में चले गए हैं। साई ने अपने बयान में कहा कि इन तीनों वरिष्ठ पुरूष पहलवानों ने सोनीपत के साई केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिये रिपोर्ट किया था और कोविड-19 वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए। उन्हें एहतियात के तौर पर साई के पैनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों पहलवानों का शिविर मेें पहुंचने पर कोविड़ परीक्षण किया गया था, जो खेल गतिविधियों की बहाली के लिये साई की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) में अनिवार्य है। इससे पहले विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर दीपक पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक के लिये अपना स्थान पक्का किया था।