
कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ युद्ध में आज का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है। आज भारत में कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) अभियान की शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 3,006 वेबसाइट वर्चुअल रुप से जुड़ी रहीं। भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जैसे ही बटन दबाया, यह टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समुचित देश को शामिल किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़े जा रहे युद्ध में जनता का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2020 को भारत में कोरोना का पहला मामला मिला था। इससे 2 सप्ताह पहले भारत उच्च स्तरीय समिति बना चुका था। जनता कर्फ्यू ने लोगों को संयम से रहना सिखाया। लॉकडाउन पूरे देश में लगाने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन जनता ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने किस तरह विजय हासिल की है। दो वैक्सीन तैयार हो चुकी हैं, जबकि कई और वैक्सीन तैयार होने की कगार पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन सब प्रयासों की वजह से ही भारत में कोरोना की मृत्यु दर कम है और ठीक होने वालों की दर अधिक है। उन्होंने जनता से अपील भी की कि टीकाकरण के बाद भी, ‘2 गज दूरी, मास्क है जरूरी’, यह नहीं भूलना है तथा सफाई और सतर्कता बरतते रहना है।