वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी

इस साल भारत में होने वाले आईसीसी (ICC) पुरुष वनडे विश्व कप (Men’s ODI World Cup) के शेड्यूल (schedule) की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच ओपनिंग मुकाबले से होगी, जिसकी मेजबानी दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) करेगा। फाइनल भी 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत (India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई (Chennai) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ करेगा। सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता (Mumbai and Kolkata) में होंगे। यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा।