5 अक्टूबर शुरू होगा विश्व कप मुकाबला

इस साल भारत (India) में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) की तारीखें सामने आ गई हैं। एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को खत्म होगा। इसका फाइनल मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के स्टेडियम में खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की ख़बर के मुताबिक, अहमदाबाद के अलावा चुने गए शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। पूरे टूर्नामेंट में 46 दिनों की अवधि में तीन नॉकआउट सहित 48 मैच शामिल होंगे। हालांकि बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।