![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/05/7-6-696x497.jpg)
‘विश्व बैंक (World Bank)’ एक वैश्विक वित्तीय संस्था है, जो सभी देशों को जरुरत के अनुसार ऋण देती है। इसने अपना पहला ऋण आज ही के दिन 1947 में फ्रांस को दिया था। द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद, फ्रांस ने 50 करोड़ डॉलर के ऋण की मांग की थी, किंतु विश्व बैंक ने 25 करोड़ डॉलर का ऋण ही स्वीकार किया था।