
दिल्ली सरकार (Delhi Government) जल्द ही दिल्ली के मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खुशख़बरी दे सकती है। दिल्ली में महिलाओं की तरह लाखों रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक जल्द ही डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने श्रम विभाग (Labour Department) को दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) से बात कर इसकी संभावना तलाशने का निर्देश दिए हैं। अगर ऐसा संभव हुआ तो दिल्ली सरकार बस पास के बदले डीटीसी (DTC) को एक निश्चित शुल्क देगी ताकि उसे कोई आर्थिक नुकसान न हो। इसके अलावा वकीलों की तरह निर्माण श्रमिकों को भी ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा मिल सकती है। मुख्यमंत्री ने विभाग से इसका आकलन करने को कहा है।