लॉकडाउन के कारण मजदूर ने की आत्महत्या

कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बहुत लोगों के काम बंद हो गए हैं। बहुत से लोग बेरोजगार (Unemployed) हो गए हैं। रोज कमाने-खाने वालों पर मार पड़ रही है। अब इससे परेशान होकर गरीब मजदूर (Poor laborer) आत्महत्या करने लगे हैं। खबर मिली है कि आर्थिक तंगी से निराश होकर बिहार (Bihar) के रहने वाले एक प्रवासी कामगार ने हैदराबाद (Hyderabad) में आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस (Police) ने बताया कि मोहम्मद आमिर (Mohammad amir) ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। यह घटना तब सामने आई, जब बिहार में उसके परिवार के सदस्यों ने फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर घबराकर उसके दोस्त को फोन किया। जब उसका दोस्त उसके कमरे पर पहुँचा तो उसने इस घटना की जानकारी दी।